
करवा चौथ यानी हर स्त्री के सुहाग की सलामती के प्रार्थना का दिन,करवा चौथ यानी हर सुहागन के अरमानों का दिन,करवा चौथ यानी सजने संवरने का दिन,करवा चौथ का इंतजार हर महिला साल भर तक करती है ताकि अपने पति के लिए वो सज सके संवर सके।
रील लाइफ हो या रियल लाइफ हर जगह करवा चौथ के लिए महिलाओं की तैयारी दिख रही है कि किस तरह अपने साजन को रिझाये किस तरह उसे खुश करें,फ़िल्मों में करवा चौथ को कई बार अलग अलग ढंग से पेश किया गया है,संगम नगरी में भी करवा चौथ का ग़ज़ब का उत्साह देखा जा रहा है।महिलाएं कहीं अपने सखियों के साथ सज संवर कर एंजॉय कर रहीं हैं तो कहीं अपने पति के नाम की मेहंदी रचा रहीं हैं।सिविल लाइन्स में बरसाना परिवार ने प्रीति मालवीय के संयोजन में करवा चौथ महोत्सव मनाया और सखियों के साथ जमकर धमाल किया।इस अवसर पर क्विज,डांस,डांडिया,फैशन शो के साथ कई अन्य रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें रुचि मालवीय, विनीता पटेल के डांस ने सभी महिलाओं को झूमने व नाचने पर मजबूर कर दिया बरसाना परिवार की संयोजिका श्रीमती प्रीति मालवीय को पूजा श्रीवास्तव व विनीता पटेल द्वारा अंग वस्त्र पहनाया गया और इस कार्यक्रम का संचालन करने के लिए उन्हें बधाई भी दी कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने अपने पति की अखंड आयु के लिए प्रार्थना की और उनका सुहाग अमर रहे इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम मुख्य रूप से एंकर रक्षिता चौरसिया, नीलम चौरसिया स्वाति गुप्ता, शिल्पी मालवीय, मीनल, रीता, वंदना, छाया, किरण, सोनी मीरा, नीलम ,आस्था, सौम्या, पूजा, रंजीता अनेक महिलाए भी शामिल हुई।
इसके साथ ही महिलाओं ने सुभाष चौक पर अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाई और पिया की लंबी आयु की प्रार्थना चंद्र देवता से की। निरा जल रहने के बाद महिलाएं चांद के साथ अपने पति का चेहरा देखकर ब्रत तोड़ती हैं।
