Sunday, February 23Ujala LIve News
Shadow

*भारत का नाम रोशन कर मलेशिया से वापस लौटे अब्दुल रहमान उर्फ राजा का प्रयागराज जंक्शन पर हुआ भव्य स्वागत*

Ujala Live

*भारत का नाम रोशन कर मलेशिया से वापस लौटे अब्दुल रहमान उर्फ राजा का प्रयागराज जंक्शन पर हुआ भव्य स्वागत*

मलेशिया में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित आठवें कैरम विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रयागराज के एवं उत्तर प्रदेश तथा भारत के कैरम चैम्पियन अब्दुल रहमान मलेशिया में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप में गोल्ड पदक व डबल्स में गोल्ड पदक तथा ओपन सिंगल्स में सिल्वर पदक जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर दिखाया जिससे कैरम खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है । इस ऐतिहासिक पल में उत्तर प्रदेश कैरम संघ के उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद कैरम संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता (छेदी भोजवाल) के नेतृत्व में संघ के अन्य पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों के साथ दिनांक 12 अक्टूबर को प्रयागराज जंक्शन पहुंचकर अब्दुल रहमान का भव्य स्वागत किया तथा इलाहाबाद कैरम संघ के सचिव श्री सिराजुद्दीन, उत्तर प्रदेश कर्म संघ के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह व सचिव जहीर अहमद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी एवं जीशान जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मलेशिया भेजने में अब्दुल रहमान की का सहयोग किया था । इसी मौके पर उजाला लाइव न्यूज़ की पूरी टीम को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से इलाहाबाद कर्म संघ के संयुक्त सचिव राजेश वर्मा, असलम परवेज, शाहे आलम, सलमान, लकी, डॉ आसिफ, महताब, अजहर हंसमत, रमेश सिंह, अजर हसमत, अमित, अजहर, राजेश, शेरू, एडवोकेट विशाल गुप्ता, नवीन, ताबीज, शिवकुमार (आकाश), अजीम, अरशद, इरफान, अमित, आयुष वर्मा, निधि कुमार, मुकेश नायक, जितेंद्र कुमार (शेरू) पार्षद, साजिद व अन्य कैरम खिलाड़ी एवं कैरम प्रेमी उपस्थित रहे ।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें