पंडित राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, उजाला लाइव ने रंगारंग कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण

पंडित राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा में वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। 4 घंटों से ज्यादा चले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोकप्रिय यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव ने सफलता के साथ किया।घर बैठे हजारों हजार दर्शकों ने इस सजीव प्रसारण से घर बैठे रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि नशे की लत से बच्चों और समाज को बचाने की आवश्यकता है,इसके लिए शिक्षक और बच्चों के परिजनों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए,उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। साथ ही विशिथ अतिथि डब्ल्यू एनोबि कमांडेंट आयी टी बी पी रहे ।कार्यक्रम की प्रारम्भ सभी अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रबंधक विकास चंद्र मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया एवं संरक्षक प्रकाश मिश्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिकाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का ख़ूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमे देवी के विभिन्न स्वरूपो मा काली मां लक्ष्मी मा सरस्वती के रूपो को प्रदर्शित किया गया।तत्पश्चात भजन गायक रत्नेश दुबे एक अति सुंदर भजन गीत प्रस्तुत किया ।इसके बाद प्राइमरी सेक्शन के बच्चो ने खूबसूरत पीटी शो का प्रदर्शन किया। क्लास नर्सरी के बच्चो ने ड्रिल डांस बूम बूम डांस प्रस्तुत किया जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने प्रसंसा की ।विद्यालय की छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यो के लोकनृत्यों को शामिल कर क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया।साथ ही नर्सरी सेक्शन के बच्चो ने मम्मी पापा डांस ,सुनो बच्चो उठाओ बस्ता ,आज संडे है आदि नृत्य एवम नाट्य मंचन प्रस्तुत किये।नर्सरी सेक्शन के छात्र छात्राओं ने परसुइट ड्रिल पी टी का भी प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में प्री प्राइमरी एवम प्राइमरी सेक्शन की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी हुई जिनमे बैलेंसिंग रेस ,फिश रेस,बाल कॉलेक्टिंग रेस ,कोन रेस,क्रोकोडाइल रेस , क्लीन सिटी रेस ,आइस क्रीम रेस ,जंपिंग रेस आदि में बच्चो ने भाग लिया। विजेता बच्चो को मैडल प्रदान किये गए।कार्यक्रम में विद्यालय में हुए वार्षिक खेल प्रतियोगिता में ओवरआल विजेता हाउस को कॉकशील्ड प्रदान की गई । मुख्य अथिति ने ओवरआल विजेता हाउस रेड हाउस के कप्तान नुसरत मक़सूद को विजेता ट्रॉफी प्रदान की।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधतंत्र एवम विद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रसंसा की.साथ ही उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी आगे रहने को बोला साथ ही उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की चर्चा की जिसके लिए उन्होंने बच्चो को तैयार करने के लिए विध्यालय एवम अभिभावक की भूमिका की चर्चा की। आयी टी बी पी के कमांडेंट श्री एनोबि जी ने अपने संबोधन में बच्चो खेल एवम फिजिकल एक्टिविटी में आगे रहने के विषय मे बताया।चेतना चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया एवम प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों एवम अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से आकाश मिश्र सुभाष मिश्रा उपस्थित रहे साथ ही सुशील सिंह जितेंद्र पांडेय विकास सिंह दिलीप द्विवेदी दीपक यादव राम चन्द्र तिवारी सुनील सिंह नवीन शर्मा, फरहीन अलीम ,ज़रीन अलीम ,यामिनी शुक्ला ,सरोजनी त्रिवेदी ,माहिम एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवम बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
