इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन : डॉ रंजन वाजपेई अध्यक्ष एवं डॉ मनोज मिश्र सचिव निर्वाचित

इंडियन डेंटल एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 11 दिसंबर को होटल मिलन पैलेस सिविल लाइंस में डॉ आलोक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे डॉ रंजन बाजपेयी ने अध्यक्ष पद का प्रभार ग्रहण किया एवं डॉ मनोज मिश्र पुनः सचिव पद पर चुने गए।प्रेसिडेंट इलेक्ट पद डॉ संदीप शुक्ला निर्वाचित हुए। । डॉ बी बी तिवारी एवम डॉ आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए । डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ आशुतोष चौधरी ,डॉ आर एस मौर्य , डॉ नागेश्वर त्रिपाठी, डॉ नदीम राज्य प्रतिनिधि चुने गए।डॉ विनोद कुमार सयुंक्त सचिव एवं डॉ ऐ पी सिंह सहायक सचिव चुने गए।डॉ विवेक जैसवाल सम्पादक निर्वाचीत हुए।डॉ अरुणेश मिश्र सी डी एच कन्वेनर एवम मनीष सी डी ई कन्वेनर निर्वाचित हुए । डॉ संजय सिंह ट्रेजरार पद पर काबिज हुए । डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ डी के श्रीवास्तव , डॉ वसंत कुमार यादव कार्यकारिणी सदस्य चुने गए । पदभार ग्रहण करते हुए डॉ रंजन वाजपेई ने बताया की उनके कार्यकल में ऐसोसीएशन पूरी निष्ठा से दंत चिकित्सकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयत्नशील रहेगा।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शहर से लेकर गाँव तक आम जन मानस के लिए दंत सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने एवं दंत चिकित्सा के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन काउंसिल के चैयरमैन डॉ जी सी त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मेंबर्स को सम्मानित किया । डॉ आलोक त्रिपाठी को प्रेशियस अवार्ड ,डॉ एस पी शुक्ला को देवप्रयाग अवार्ड ,डॉ आशुतोष चौधरी को बेस्ट एक्टिव मेंबर अवार्ड, , डॉ अभिनीत केसरवानी को डॉ को राधे श्याम त्रिपाठी अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ वसंत यादव को मैक्सिमम फंड रेजर अवार्ड दिया गया ।मैक्सिमम मेंबर इंट्रोड्यूसर वार्ड डॉ विनोद कुमार को दिया गया।सूर्य कली मेमोरियल अवार्ड से डॉ सौरभ श्रीवास्तव को नवाजा गया ।
इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ अब्दुर रहीम द्वारा दंत चिकित्सा की नई पद्धतियों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आलोक त्रिपाठी ने एवं संचालन डॉ मनोज मिश्रा द्वारा किया गया।
