अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शिवकुटी प्रयागराज।जनपद प्रयागराज थाना शिवकुटी की पुलिस ने गांजा के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में थाने में अभियोग पंजीकृत करके न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में रविवार को उप निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुमीत वर्मा व अजीत वर्मा हेड कांस्टेबल बिनय कुमार अन्य पुलिस के साथ डाट पुल क्षेत्र में भ्रमणगश्त कर रहे थे। तभी खास सूचना पर संदिग्ध तीन युवको को रोका तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध तीन किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ।पूछताछ में अभियुक्तो ने अपना नाम पता बड़नपुर थरवई निवासी अजय कुमार पुत्र गहरु व दूसरे ने अपना नाम थाना थरवई जैतवारडीह निवासी धनंजय यादव तथा तीसरे ने थाना थरवई पडीला सुजीत कुमार पुत्र सालिक राम बताया वही पुलिस को एक कार भी बरामद किए है अभियुक्तो द्वारा सही कागजात न दे पाने पर पुलिस ने उस कार को भी जब्त करते हुए सीज की कार्यवाही करते हुए तीनो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी की।
