Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

“खालसा सेवक जत्था” द्वारा 31 दिसंबर को विशेष कीर्तन समागम- सरदार पतविंदर सिंह

“खालसा सेवक जत्था” द्वारा 31 दिसंबर को विशेष कीर्तन समागम- सरदार पतविंदर सिंह

पिछले 9 वर्षों से जत्था कर रहा है विशेष कीर्तन समागमl

समागम का उद्देश्य युवा-युवतियों को विकृतियों से बचाकर गुरुवाणी से जोडनाl

प्रयागराज/”खालसा सेवक जत्था” द्वारा 31 दिसंबर को विशेष कीर्तन समागम पिछले 9 वर्षों से जत्था कर रहा है विशेष कीर्तन समागम का उद्देश्य युवा-युवतियों को गुरबाणी से जोडना,गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर “खालसा सेवक जत्था” प्रयागराज नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर चलते हुए आगे बढ़ रहा है और युवा युवतियों को गुरु घर की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयत्न पिछले 9 वर्षों से लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है। ताकि गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त कर युवा-युवतीया समाज में सिर उठाकर सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।
खालसा सेवक जत्था प्रयागराज द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को नववर्ष के आगमन पर विशेष तौर पर कीर्तन समागम का आयोजन गुरुद्वारा पक्की संगत अहियापुर कल्याणी देवी प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा हैl
खालसा सेवक जत्था नैनी संगत को आमंत्रित करने आया था इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि जो लोग सच्चे मन से जरूरतमंदों की सेवा एवं सहायता करते हैं वे सच्चे देश के पहरेदार हैं। इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी बहुत ही नेक एवं सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए “खालसा सेवक जत्था” बधाई का पात्र हैं।
जत्थे में मुख्य रूप से रोमित सिंह,नरेंद्र सिंह,मनमीत सिंह,नमनजोत सिंह,गगनदीप सिंह,मनप्रीत सिंह,जसविंदर सिंह,हरजीत सिंह,हरमनजी सिंह सहित कई सेवादार प्रमुखता से सेवा दे रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *