Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान को घर-घर पहुंचाने में लगे सरदार पतविंदर सिंह

भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान को घर-घर पहुंचाने में लगे सरदार पतविंदर सिंह

ट्रिपल इंजन की सरकार,जन-जन का विकास l

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान को प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता जनार्दन,जन जन तक पहुंचाते हुए कहा कि हर बूथ भाजपा,हर घर भाजपा के मंत्र के साथ प्रत्येक दहलीज तक संपर्क करना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य और प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता इसका ध्यान रखकर कार्य करनाl सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र ने आगे कहा कि शीर्ष नेतृत्व का आह्वान कि चुनाव में अपने-पराये का मोह छोड़कर जिताऊ उम्मीदवार का चयन करना और क्षेत्र की सभी जातियों का प्रतिनिधित्व करनाlसंगठन के दिशा-निर्देश का अक्षर सा पालन करते हुए हम सभी कार्यकर्ताओं को दमखम से जनता के बीच सेवा कार्य करना है lलोक-कल्याण के लिए किए गए कार्यो और संपर्क,समन्वय,सामंजस्य एवं सामूहिक की नीति से सभी को जोड़ना हैl जनसंपर्क में इमरान सिद्दीकी मंडल उपाध्यक्ष,प्रिंस अकबर मंत्री महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा,हरमन जी सिंह,क़मर बानो, अभिषेक मासी,शहनाज,राईन सुल्तान,अस्मत,मुस्तफा आदि रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *