Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मीरापुर स्थित (नेहरूनगर) वीरछत्रवल पार्क मे लोहड़ी उत्सव में मिंट इवेंट्स और पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित कराया लोहड़ी मेला

मीरापुर स्थित (नेहरूनगर) वीरछत्रवल पार्क मे लोहड़ी उत्सव में मिंट इवेंट्स और पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित कराया लोहड़ी मेला

लोहड़ी उत्सव के दौरान समूचे शहर में गज़ब का उत्साह देखने को मिला, वही मिंट इवेंट्स जो हमेशा नए तरह के आयोजन करवाती है उसने इस बार के लोहड़ी मेले को स्वच्छता अभियान को डेडिकेट किया जिसमे जल संरक्षण की थीम पर मेले को स्वरूप दिया गया जिसमें इंडियन ऑयल ,प्रयागराज हॉस्पिटल, महारानी चाय, और मारुति डेंटल ने सहयोग दिया और वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर एसीएम 3rd ,सरदार देवेंद्र पाल सिंह ,Dr ए के कालरा , पार्षद साहिल अरोड़ा, बृजेश सिडाना ( बिट्टू भैया ) आनंद जी टंडन (पप्पन भैया),आर जे नीलेश, उपस्थित रहे साथ ही उपस्थित लोगों ने रंगारंग कार्यक्रमों में रॉक बैंड, भांगड़ा नृत्य का जबरजस्त लुत्फ उठाया और जी भर कर एन्जॉय किया साथ ही पंजाबी थीम में बेस्ट मुंडा ,बेस्ट कुड़ी और बेस्ट कपल के अवार्ड भी दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *