प्रयागराज व्यापार मंडल से संबद्ध हुई करेली व्यापार मंडल

व्यापारियों की निस्वार्थ सेवा की लिए समर्पित है प्रयागराज व्यापार मंडल:मुसाब खान, करेली व्यापार मंडल की एक बैठक आज न्यू मार्बल हाउस करेली में संपन्न हुई जिसमे की मुख्य वक्ता के रूप में युवा अध्यक्ष मुसाब खान ने पहुंच कर उपस्थित व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उनको बताया की प्रयागराज व्यापार मंडल प्रयागराज का रजिस्टर्ड और सबसे बड़ा संगठन है जिसकी पूरे जिले में ईकाई है *अन्य संगठन कोई नगर के कुछ बाजारों तक ही सिमिति है और कुछ में तो जिले महानगर के पदाधिकारी भी नहीं है तो कोई व्यापारी न हो कर भी व्यापार मंडल की आड़ में व्यापारियों के शोषण और वसूली में लिप्त है* सिर्फ प्रयागराज व्यापार मंडल ही व्यापारियों के निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित संगठन है इस संगठन से जुड़ कर ही व्यापारियों की लड़ाई को लड़ा जा सकता है जिसपर करेली व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में समर्थन देते हुवे अपने संगठन को प्रयागराज व्यापार मंडल से संबद्ध करने का फैसला किया जल्द ही जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी और मनीष कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सभी पाधिकारियों को पद का दायित्व दे कर शपथ ग्रहण समारोह कराया जाएगा आज की बैठक में मुख्य रूप से शाकिर खान मोहम्मद फहीम कमरुल अशरफ मोहम्मद सोहेल तौसीफ खान अलीन खान मोहम्मद अली मोहम्मद अरश वकास अहमद आदि मौजूद रहे।
