Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

Hooliganism In God’s House : भगवान के घर गुंडई

 

Hooliganism In God’s House  : बरेली

 

Hooliganism In God’s House  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय शूटर समर्थ मिश्रा ने अपने दर्जन भर से अधिक समर्थकों के साथ मिलकर साई मंदिर में घुसकर दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, बरेली में एक बार फिर सपा नेताओं की गुंडई देखने को मिली है । थाना बारादरी क्षेत्र के श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर में सपा नेता अपने साथियों के साथ जमके तांडव मचाया। मंदिर में दर्शन करने आए दो भक्तों को मंदिर परिसर में सपा नेता सामर्थ्य मिश्रा और उसके साथियों ने जमकर लातघूसों से पीटा

Hooliganism In God’s House :

Hooliganism In God's House

वही मंदिर के महंत सुशील पाठक ने बताया कि सामर्थ्य मिश्रा का कहना था कि यह पीछे एक्सीडेंट करके आए हैं लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेकर तांडव करना कहां तक सही है। आपको बता दें कि समर्थ मिश्रा समाजवादी पार्टी के नेता हैं और कैंट विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी की थी सपा नेता समर्थ मिश्रा की गुंडई सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है

जिसमें समर्थ मिश्रा अपने गुंडों के साथ मंदिर में आए दोनों युवकों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंदिर के महंत सुशील पाठक ने मंदिर में गुंडई दिखाने वाले सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनके मुताबिक मंदिर जैसी जगह में इस तरह का तांडव करना ठीक नहीं है।

Must Read : Ujala Live News 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *