Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

कांग्रेस के बड़ते जनाधार से भाजपा बनवा रही है तीसरा मोर्चा – अरशद अली

कांग्रेस के बड़ते जनाधार से भाजपा बनवा रही है तीसरा मोर्चा – अरशद अली

कथित तीसरे मोर्चे में हवा भरने के लिए सिसोदिया और के कविता को गिरफ़्तार किया गया,अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आपकी पार्टी आपके वार्ड अभियान में बोले कांग्रेस नेता, वार्ड नम्बर 82 के मस्तान मार्केट में हुई एक बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा का जाना तय हो गया है. इसीलिए भाजपा किसी तरह से कथित तीसरा मोर्चा बनवा कर अपने को बचाना चाहती है. लेकिन लोग अब किसी भी झांसे में आने वाले नहीं. अखिलेश यादव के पास अब सजातीय वोटर भी नहीं बचे. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरशद अली ने आपकी पार्टी आपके वार्ड अभियान की बैठक में कहीं.

अरशद अली ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस की लोकप्रियता से डर कर अखिलेश यादव, केजरिवाल और केसीआर को आगे करके कथित तीसरा मोर्चा बनवा है. जिसकी एक रैली भी तेलंगाना में भाजपा ने करवाई थी. लेकिन लोग उसे कोई नोटिस नहीं ले रहे थे. इसीलिए उसमें हवा भरने के लिए पिछले दिनों मनीष सिसोदिया और केसीआर की बेटी के कविता को गिरफ़्तार करवाया गया ताकि लोगों खास कर मुसलमानों को भ्रमित किया जा सके कि ये भाजपा विरोधी दल हैं.

अरशद अली ने कहा कि अखिलेश यादव जी को प्रदेश की जनता ने विपक्ष की ज़िम्मेदारी दी थी लेकिन वो मुसलमानों के उत्पीड़न पर कुछ नहीं बोलते. अब अमित शाह के इशारे पर वो गुजरात और बंगाल में जाकर तीसरे मोर्चे का भ्रम फैला रहे हैं. लोग समझ रहे हैं कि जो पार्टी अपने राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ़ मोर्चा नहीं ले रही है वो दूसरे राज्यों में जाकर तीसरा मोर्चा किसके इशारे पर बना रही है. लेकिन इस रणनीति से भाजपा को कोई फ़ायदा नहीं होने वाला क्योंकि खुद उत्तर प्रदेश में मुसलमान लोकसभा चुनाव में एकतरफा कांग्रेस की तरफ आ रहा है. इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष आफताब अहमद कुरैशी ने कहा कांग्रेस पार्टी की मजबूती से देश मजबूत होगा लोकतंत्र मजबूत होगा से बात अब जनता भी समझ चुकी है।
इस मौके पर अरशद अली, हाजी आफताब आलम कुरैशी, हाजी महफूज़ अहमद, हाजी तालिब अहमद, अरमान कुरैशी, सैयद शाहरुख हुसैन, गुलाम वारिस, मो जाहिद, मुख्तार अहमद, तबरेज अहमद, मो अकमल, खुर्शीद आलम, मो अनवार कुरैशी, अब्दूल रहमान, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *