Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

NSUI ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में किया चक्का जाम

NSUI ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में किया चक्का जाम

कोंग्रेस नेता राहुल गांधी  की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस और nsui के द्वारा विश्वविद्यालय चौराहे पर नरेंद्र मोदी और उनके आका गौतम अडानी का पुतला दहन किया गया, और चक्का जाम किया गया,
युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने कहा कि जिस तारिके से मोदी के इशारे पर सूरत कोर्ट द्वारा राहुल जी को 2 साल की सजा सुनाई गई और उसके तुरंत बाद उनकी संसद सदस्यता भंग की गयी इससे साफ़ जाहिर होता है कि सरकार राहुल जी से डर गयी है और संसद में उनके जवाब नहीं दे पाने से छुटकारा पाने के लिए अडानी के दबाव में राहुल गांधी की सदस्यता भंग की है ,देश में इमर्जेंसी का माहौल बना दिया है लेकिन नरेंद्र मोदी कान खोल कर सुन लें हम डरने वाले नहीं हैं, कल से पूरी कॉंग्रेस पार्टी सड़कों पर अपने नेता के समर्थन में और बड़े आंदोलन के साथ उतरेगी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से nsui राष्ट्रीय संयोजक जितेश मिश्रा, अजय पांडे, सूरज शुक्ला, शिवम कुमार, आदर्श भदौरिया, सत्यम, ऋषभ कांत, उत्कर्ष पांडे सहित दर्जनों भर युवा कांग्रेस और nsui के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *