राम कथा का भव्य उद्घाटन सम्पन्न,मानस मर्मज्ञ विजय कौशिक महाराज के मुखारविंदु से राम कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गये

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूजनीय योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान पर चैत्र नवरात्रि में श्री राम कथा महोत्सव का भव्य उद्घाटन मानस हाल शिखर वीर आवास योजना खेल गाँव झलवा प्रयागराज में दिनांक 24 मार्च 2023 को सम्पन्न हुआ।
मानस मर्मज्ञ विजय कौशिक महाराज के मुखारविंदु से राम कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गये
रामकथा का उद्घाटन लोकपहल के संयोजक डॉ. विजय कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के कथा को सुनने से लोगों के जन्म जन्मान्त के पाप नाश हो जाते हैं।
राम कथा के आयोजक अतुल द्विवेदी उद्घाटन सत्र में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज हमें विजय कौशिक महाराज जी हम लोगों को राम कथा सुना रहे हैं।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राम अनंत है तथा उनके गुण अनंत है तथा उनकी कथा का विस्तार अनंत प्रकार का है। जिनका हृदय निर्मल है राम की कथा आश्चर्यचकित नहीं लगती है परंतु मलिन मन वालों को प्रभु श्री राम की कथा श्रवण करने की अत्यधिक आवश्यकता है ।
इस अवसर पर कथा व्यास विजय कौशिक ने रामकथा के महत्व को बताया तथा किस प्रकार कागभुसुंडी निरंतर कथा का वाचन कर रहे हैं इस पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने भारत की नारी शक्ति की वीर गाथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतवर्ष में नारी शक्ति पूजनीय है। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।
