संजय गांधी मार्केट में लगी आग के बाद व्यापारियों को राहत देने के लिए CM योगी से मिलकर रखेंगे अपनी मांग

भारतीय उद्योग व्यपार मण्डल प्रयागराज इकाई के महानगर अध्यक्ष ल योगेश गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल से चौक में हुए अग्निकांड से पीड़ित व्यपारी भाइयो के हुए हानि के मुवाजे के सम्बन्ध में फ़ोन से वार्ता किया जिसमे अरुण अग्रवाल ने कहा की कानपुर अग्निकांड के पीड़ित व्यपारियों के मुवाजे के सम्बन्ध में वे राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कांत गर्ग के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक दो दिन में मिलने जायेंगे तो प्रयागराज में अग्निकांड से पीड़ित व्यपारी भाइयो के लिए भी मुवाजे के मांग करेंगे साथ ही व्यपारीओ के उप्पर जो भी लोन होगा उस की किस्त क़ो भी आगे 6 माह तक ब्याज माफ करने वा किस्त क़ो आगे बढ़ाने की मांग रखेंगे साथ ही जो भी सरकारी सहायता दी जाय वो पीड़ित व्यापारी के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाय प्रदेश अध्यक्ष ने योगेश गोयल से अपनी लेटर पैड पर सभी पीड़ित व्यापारी का डिटेल भी भेजेने क़ो कहा हैं जिससे त्वरित कारवाही हो सके वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद दिया साथ ही त्वरित कारवाही का अनुरोध किया।
