पिछली साल अप्रैल माह मे हुए कोरोना के बढेते हालात के मद्देनज़र झारखंड सरकार नें कसी कमर

रिपोर्ट:प्रमोद कुमार
स्वस्थ सुरक्षा मे कोई राजनीतिक नहीं भारत सरकार का आदेशों का पालन होगा : स्वस्थ मंत्री बन्ना गुप्ता
रांची : रांची सदर अस्पताल मे मॉक ड्रिल कर स्वस्थ मंत्री बन्ना गुप्ता,नें सभी सभी जिला उपायुक्तों को यदि सा निर्देश दिया कि जितनी भी सरकारी और घर सरकारी अस्पताल है वह अभी से अलर्ट हो जाएं हॉट बेड ऑफ जनाजे की सुविधा पर विशेष ध्यान रखें, और फिर से सभी अस्पतालों मे डॉक्टर, नर्सेस, एवं कम्पाउण्डर अभी से अलर्ट हो जाये।
ताकि बढ़ते को कोरोना से किसी भी जिलों मे किसी तरह का मरीजों के साथ कोई परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 21,680 बेड,1447 आई सीं यू,1456 वेंटीलेटर है, जरूरत पड़ी तो सरकार 24 घंटे जनता के साथ है।
वही उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा नें कहा कि पिछली बार 2021 मे जो अप्रैल महीना मे जो हालात आये थे वह दुबारा नहीं आये ज़ब उसको झारखंड सरकार रोकने मे सफल हुआ तो इस बार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद फिर सभी एलर्ट हो गये है। सभी अस्पतालोँ मे मॉकड्रिल कर पुरे सिस्टम को चुरुस्त, दुरुस्त करने का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
