ऑपरेशन शिकंजा की चैकिंग के दौरान पकड़े गये शातिर वाहन चोर, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन 4 लाख रूपये के जप्त किये
रिपोर्ट:उमा शंकर मिश्रा
जबलपुर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थान बदल-बदल कर प्रतिदिन थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर बिना नम्बर एवं आडे तिरछे नम्बर लिखे हुये वाहनों में सवार संदिग्ध की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस द्वारा उजार पुरवा में चैकिंग की जा रही थी।
थाना लार्डगंज इस्त.क्रमांक 02/2023 धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -* 1-आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज
2- 17 वर्षिय अपचारी बाल
*जप्ती* -. चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये के।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)