निकाय चुनाव के दौरान व्यापारिक समस्याओं एवं गत दिनों हुए आगजनी पर संपूर्ण प्रदेश में दिया गया ज्ञापन
प्रयागराज जिला/ महानगर उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में संरक्षक अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने उत्तर प्रदेश एवं प्रयागराज की ज्वलंत समस्याओं पर संपूर्ण प्रदेश भर में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा गया यह प्रक्रिया भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल,प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिलों मे जिला एवं महानगर इकाई, सभी क्षेत्रीय व्यापार मंडलों और सभी बानो के व्यापार मंडल के द्वारा प्रेषित ज्ञापन में मांग किया गया कि चुनाव के दौरान व्यापारियों के यहां से व्यापारियों के द्वारा वसूली कर लाए गए धनराशि एवं एवं व्यापारियों के द्वारा बैंकों में पैसे का आवागमन लगातार किया जाता है चुनाव के दौरान इस प्रक्रिया में व्यापारियों के लिए किसी प्रकार का बाधा एवं हरासमेंट नहीं किया जाना चाहिए ऐसा होने पर जहां एक और व्यापारियों का व्यापारिक नुकसान होगा वहीं दूसरी ओर सरकारी खजाने का भी भारी नुकसान होता है इसके अलावा ज्ञापन में मुख्य चुनाव आयुक्त से यह भी मांग की गई कि लगभग सभी जनपदों में मंडी समिति को अधिग्रहण कर चुनावी प्रक्रिया लंबे समय तक के लिए अधिग्रहण कर ईवीएम स्ट्रांग रूम और काउंटिंग ततैया संपन्न कराई जाती है जिससे मंडी समिति के अंतर्गत आने वाले व्यापारियों को काफी कठिनाइयों और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है इस प्रक्रिया को शहर के केपी ग्राउंड परेड ग्राउंड जैसे स्थान पर स्थानांतरित कर कराया जाना चाहिए या उसके एवज में व्यापारियों को भी मुआवजा देना चाहिए इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह कहा गया है कि 30 मार्च को कानपुर के कोपर गंज मे भीषण अग्निकांड से 1000 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान, इसी क्रम में प्रयागराज मे 1 अप्रैल को घंटा घर के स्थित नेहरू कंपलेक्स मे भी आदमी लगभग 13 दुकानें आगजनी से जलकर खाक हो गई एवं लगभग अन्य 15 दुकाने अग्निशमन विभाग की आवश्यक कार्यवाही के दौरान माल भीगने एवं बिल्डिंग के जर्जर होने से भी भी भारी नुकसान हुआ है अभी तक शासन स्तर पर और प्रशासन स्तर पर नुकसान की भरपाई या मुआवजा हेतु अवलोकन/ आंकलन,कर मदद किया जाना चाहिए उक्त प्रकरण में संपूर्ण जनपदों में भी ज्ञापन दिया गया है प्रयागराज से ज्ञापन देने वालों में राजीवकृष्ण श्रीवास्तव,अनूप वर्मा,कुलदीप पांडे,अभिषेक केसरवानी,विनय सोनी, निखिल पांडेय,राजेश केसरवानी,गौरव करवरिया, अंकित गुप्ता,चरणजीत सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल मुनीम जी हरेंद्र सिंह लालीसरदार, तरुण प्रताप सिंह, राज कुमार धवन,रुपेश चौधरी,बृजेशचौरसिया, विवेक खन्ना,मो०सलमान, नितिन चौरसिया,राहुल केसरवानी, अंकित चौरसिया,मोहम्मद जमाल सेठ,अरशद बालू, दिलीप केसरवानी,संदीप जयसवाल,जसप्रीत सिंह, राजा,विजय सुहाला मौजूद रहे।