वार्ड नम्बर 86 समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी हरिश्चन्द्र मालवीय के समर्थन में गाजे बाजे के साथ निकला विशाल जुलुस
सपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र मालवीय के चुनावी जुलूस में बड़ी संख्या में क्षेत्र के सैकड़ों मानिंद लोगों ने शिरकत किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रकाश नारायण टंडन वरिष्ठ नागरिक समाजवादी समाजसेवी अमल यादव विजय यादव अरविंद मालवीय वरिष्ठ पत्रकार रमेशचंद्र मालवीय प्रभात यादव अमन योगेश मालवीय शिवजी मालवीय पत्रकार अमित मालवीय बृजेश मोनू सहगल विवेक सेठ सार्थक सेठ यादव लल्लन वर्मा अशोक कुमार लालजी मेहरोत्रा घर परिवार मोहल्ले महिलाओं बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं में उल्लेखनीय नाम है सरिता मालवीय कंचन सुमन मालवीय काव्या आदि शामिल रहे।
वैसे मौसम आज़ सभा जुलूस के प्रतिकूल नही रहा फिर भी बरसते पानी में किसी के उत्साह जोश उमंग में कमी जरा भी कमी नजर नहीं आई। पूरे रास्ते हरिश्चन्द्र मालवीय जिंदाबाद सामाजवादी पार्टी जिंदाबाद और बटन दबाओ शान से साईकिल के निशान पर नारा लगता रहा,
हर गली मोहल्ला हरिश्चन्द्र के नारों से गूंजता रहा। क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में जीता का सेहरा किसके नाम हरिश्चन्द्र मालवीय के नाम
इस बार किसकी बारी हरिश्चन्द्र मालवीय की साईकिल सवारी आदि नारों से चुनाव प्रचार जुलूस गली गली देर तक घूमता रहा।चुनावी माहौल में लोगों ने हरिश्चंद्र मालवीय को पार्षद बनाने की अपील की।