Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

त्रिवेणी समिति ने संस्थापक अध्यक्ष की स्मृति में किया सम्मान समारोह का आयोजन

Ujala Live

त्रिवेणी समिति ने संस्थापक अध्यक्ष की स्मृति में किया सम्मान समारोह का आयोजन

त्रिवेणी सेवा समिति, प्रयागराज के तत्वावधान में समिति के संस्थापक अध्यक्ष टी पी मिश्र की 84 वीं जयन्ती समारोह का आयोजन सीमैट सभागार, प्रयागराज में किया गया। डाक विभाग में अपने सेवाकाल में और उसके बाद भी आजीवन कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहे टी0पी0 मिश्र अपार बौद्धिक संपदा के धनी, उदारमना, परोपकारी, अद्भुत नेतृत्वकौशल से युक्त होने के कारण सर्वप्रिय नेता, मार्गदर्शक के रूप में आज भी अमर हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ टी पी मिश्र की धर्मपत्नी उर्मिला मिश्रा द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपदान से हुआ ।टी पी मिश्र के पुत्र एवं समिति के सचिव प्रबुद्ध मिश्र ने त्रिवेणी सेवा समिति का संकल्प वाचन किया कि समिति सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिमानों को स्थापित करने के लिए सर्वथा प्रतिबद्ध है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जे एन मिश्र, कुलाधिपति, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय ने की । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, हरिश्चन्द्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष, भाकपा, नरोत्तम त्रिपाठी, केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, सुभाषचंद्र पाण्डेय, अध्यक्ष कन्फेडरेशन आफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंड वर्क्स, एल एस ओझा, प्रदेश सचिव, चिकित्सा प्रकोष्ठ, देवेश तिवारी वाणिज्य कर अधिकारी, सी बी सिंह, पी एन पाण्डेय, रवीन्द्र नाथ मिश्र, अवधेश यादव, शैलेन्द्र अवस्थी, अनन्त बहादुर, अविनाश श्रीवास्तव, राजदेव, राजेश वर्मा,  प्रमोद राय इत्यादि ने टी पी मिश्र के साथ के अपने अनुभवों, संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर रामलखन शुक्ल एवं श्लेष गौतम ने काव्यपाठ किया। उन्होंने सुनाया –
हम अलविदा कह जाएंगे तुम देखते रहना, बस यादों में रह जाएंगे तुम देखते रहना, समिति की ओर से सतत संघर्ष शील कर्मचारी नेता कृपाशंकर श्रीवास्तव  एवं  सी बी सिंह को प्रशस्तिपत्र एवं 11 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया साथ ही इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों से भी श्रेष्ठ कार्य करने वाले संघर्षरत व्यक्तियों को प्रतिवर्ष सम्मानित करने की योजना समिति ने बताई।
कार्यक्रम का संचालन टी पी मिश्र की पुत्री डा प्रभा द्विवेदी, सबरजिस्ट्रार फूलपुर ने किया , धन्यवाद ज्ञापन पुत्र प्रवीण मिश्र, आइ ए एस ने किया। पुत्रियों डा प्रतिभा तिवारी प्रवक्ता डा प्रज्ञा मिश्रा, पी पी एस , डा प्रमा द्विवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर ने कार्यक्रम का सुदृढ़ संयोजन किया।
बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नेतागण, कर्मचारीगण, शिक्षाविद परिवार के सदस्य एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें