भागवत कथा में पंडित सत्येंद्र गौर के मुख से बहेगी रस धार,तैयारियां पूरी

पंडित सत्येंद्र गौड जी ,सीपू जी महाराज ,हाथरस, उत्तर प्रदेश के श्री मुख से श्रीमद् भागवत मूल कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 13 जून से 19 जून 2023 तक समय प्रातः 8:00 से 12:00 तक एवं सायंकाल 3:00 से 6:00 तक मुल्ला का हाता, स्टैंनली रोड ,प्रयागराज में किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक कुश श्रीवास्तव ने बताया कि भागवत कथा में न्याय क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व एवं सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वगण आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उपस्थित होंगे एवं कथा का श्रवण करेंगे।
स्वागता अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने समिति के साथ बैठक में निर्देशित किया कि सभी समिति के पदाधिकारी गण तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करें। बैठक में यमुना प्रसाद, मृदुला, मीरा, ज्ञान प्रकाश ,रवि प्रकाश, विनय प्रकाश, ज्योति स्वरूप ,आनंद स्वरूप ,आशीष ,स्वाति, निजा ,मनीष, गुंजन, विकास , क्षितिज ,अंकुर ,हर्षित एवं समस्त परिवार एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
