Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ0उजमा क़मर को मानद सम्पादक बनाया गया

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ0उजमा क़मर को मानद सम्पादक बनाया गया

उत्तरप्रदेश की बेटी, डॉ उज़मा क़मर को www.voice4ability के ‘इंटरनेशनल ई-जर्नल ऑफ डिसेबिलिटी स्टडीज, स्पेशल एजुकेशन एंड रिहैबिलिटेशन’ (ISSN NO.2455-8001) के #संपादकीय_टीम और #सलाहकार_बोर्ड के #EDITOR (मानद) के रूप में नामित किया गया है। ज्ञात हो कि डॉ_उज़्मा_क़मर
परामर्श मनोवैज्ञानिक और शिक्षाविद् के साथ साथ सामजिक संस्था ह्यूमन चेन की सचिव भी हैँ, फिलहाल वो दक्षिण भारत के एक अंतराष्ट्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर सेवाएं दे रहीं हैँ,
जिन्होंने दिव्यांगता सम्बंधित अपनी शिक्षा जेएन मेडिकल कॉलेज एएमयू अलीगढ़ एवं
पीजीडीटी (बहु-विकलांगता) में दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है,
उनको 15 साल का विकलांगता के क्षेत्र में कार्य अनुभव है, दिल्ली काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर दिल्ली एवं
दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली और रुद्रपुर में स्कूल काउंसलर रह चुकी हैँ,
ये पद उनको स्वयं कबीर सिद्दीकीसंस्थापक एवं प्रबंध संपादक www.voice4ability.com एवं प्रो (डॉ.) रेणु मालवीय।
निदेशक (शिक्षाविद) Voice4ability एवं
शिक्षा विभाग,लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय,नई दिल्ली ने उनके अनुभव और क्षेत्र में उच्च शिक्षा को ध्यान में रखकर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *