भामाशाह जयंती को प्रदेश सरकार के द्वारा “व्यापारी कल्याण दिवस”घोषित होने पर व्यापारियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया
भामाशाह जयंती “व्यापारी कल्याण दिवस” की उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा घोषणा किए जाने पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की तरफ से आभार…अनूप वर्मा,उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर भी केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर भी घोषणा अति शीघ्र #बंटी भैया, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा 29 जून को *व्यापारी कल्याण दिवस”*घोषित करने पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने धन्यवाद देते हुए विभिन्न आयोजन किए गए जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम चौक स्थित फेडेड शहीद नीम के पेड़ के नीचे आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक/अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एवं जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार और उसके मुखिया योगी आदित्यनाथ जी सहित संपूर्ण कैबिनेट को विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो व्यापारी समाज एवं व्यापारी हित की बात करेगा वही देश, प्रदेश में राज्य करेगा के तर्ज पर व्यापारी समाज गौरवंतीत महसूस कर रहा है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार धन्यवाद के पात्र हैं इसी क्रम में संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया ने केंद्र की मोदी सरकार से भी अनुरोध किया है कि लंबे अरसे से लंबित इस मांग को मानकर राष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापारी दिवस की घोषणा की जानी चाहिए, ताकि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की तरह संपूर्ण राष्ट्र का व्यापारी गौरवान्वित महसूस कर सके! सभी वक्ताओं ने आभार व्यक्त करते हुए दानवीर भामाशाह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनय जी सोनी ने सभी पदाधिकारियों से भामाशाह की स्मृति चिन्ह पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करने के उपरांत संचालन कर्ता के रूप में कहा की प्रयागराज जिला का महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के साथ ही इसकी राष्ट्रीय इकाई भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लंबा एवं साहसिक संघर्षशील इतिहास है संपूर्ण देश और प्रदेश का सबसे प्राचीनतम संगठन जिसका सुनहरा 50 वर्ष स्वर्ण जयंती के रूप में संपूर्ण वर्ष भर आयोजित किया जा रहा है आम व्यापारियों की हर संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाता आया है, संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया, एवं जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने बताया कि आज का कार्यक्रम गंगापार जमुना पार सहित संपूर्ण जनपद में सादे समारोह के रूप में मनाया जा रहा है जनपद प्रयागराज में एक बड़े दुर्घटना मे चार व्यापारियों की आकाशमिक मृत्यु से प्रयागराज का व्यापारी शोक ग्रस्त है कार्यक्रम के उपरांत चारों मृत व्यापारियों शिवम केसरवानी,पंकज जायसवाल मनीष जायसवाल एवं सत्यजीत चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया साथ ही शासन और प्रशासन सहित स्थानीय मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से उनके परिवार केलिएआर्थिक सहयोग और शासन स्तर पर राहत की मांग की गई ! उक्त आयोजनों में सम्मिलित प्रमुख पदाधिकारियों में सर्वश्री कुलदीप पांडेय, सरदार चरणजीत सिंह, जूही जयसवाल,निखिल पांडेय,अभिषेक केसरवानी, विनय जी सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील जायसवाल, नाथू गुप्ता , मुकेश गुप्ता,गौरव करवरिया,अंकित गुप्ता, राजेश केसरवानी,भुवनेश गुप्ता,संजय जायसवाल, संदीप जयसवाल,कमला कांत मिश्रा,विशाल पाठक, धर्मेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, सोनू भारद्वाज,मुकेश गुप्ता, सेठ जमाल खान,विशाल वर्मा, विवेक खन्ना,सौरभ जैन, सुहेल अहमद,जकी खान, आदि लोगों सम्मिलित होकर धन्यवाद दिया।