विशप कान्वेंट स्कूल, पैनी के प्रागंण में पूरे उत्साह के साथ स्वंत्रत्ता-दिवस समारोह मनाया गया

विशप कान्वेंट स्कूल, पैनी के प्रागंण में दिनांक पूरे उत्साह के साथ स्वंत्रत्ता-दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संजय पाठक ने की,स्कूल की प्रबंधन श्रीमती अलका पाठन, प्रधानाचार्य – रूचि मिश्रा
उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव व समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं
एवम् छात्र छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। अर्यक्रम में आर्ट एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजीत कि गई। सांस्कृतिक, कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा गीत नन्हा मुन्ना राही हूँ देश के सिपाही हूँ, सुनो गौर से दुनिया वालो, इट हैपन ओनली इन इठिया जैसे
गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किया एवम् कथा 8 के बच्चो द्वारा बनाई गई पिरामिड की खुब सराहना की गई।
अंत में स्कूल के निदेश संजय पाठक ने सभी उपस्थित जनों को सवतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देते हुऐ जात-पात से उपर उठकर 40 राष्ट्र निर्मााणहेतु कार्य भले की प्रेरणावी इस मौक पर विद्यालय के स्टाफ़ सभी केशरवानी, नित्यानंद संदीप पाण्डेय, हर्ष सर, दिपानशुः सह दिवन सह, कायनात मैत्र,
रेकी प्रेम हाया जायसवाल आदि मौजूद रहें। आखिर में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिया गया और सभी लोगो को मिष्ठान वितरित किया गया।
