उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर ने की वेंडरों की चेकिंग,लगाया जुर्माना
उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर ने की वेंडरों की चेकिंग,लगाया जुर्माना
उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर, के मार्गदर्शन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक/ कानपुर संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा वाणिज्य टीम के साथ मध्य रात्रि में स्टेशन पर खानपान यूनिटों तथा प्लेटफार्म पर रनिंग वेंडरो द्वारा यात्रियों को बिक्री किये जाने वाले खादय पदार्थो की गुणवत्ता, साफ़-सफाई तथा अवैध वेंडिंग के रोकथाम, के संबंध में औचक निरीक्षण के साथ प्लेटफार्म तथा कानपुर से गुजरने वाली गाड़ियों के सामान्य कोचों में टिकट चेकिंग कराई। इस दौरान कुछ खानपान स्टालों पर पाई गई गंदगी एव खाद्य पादार्थो की स्वादानुसार गुणवत्ता न पाये जाने तथा अनाधिकृत रूप से पाए गए 07वेंडरो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रू.4120/-जुर्माने के रूप में वसूल किया गया,तथा 03 वेंडरो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु RPF को सुपुर्द किया गया। टिकट चेकिंग के दौरा...









