प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने छात्राओं को किया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक

प्रयागराज
श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, शिवकोटी, प्रयागराज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) काशी प्रांत के तत्वावधान में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रयागराज की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्तिका अग्रवाल उपस्थित रहीं।
डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार एवं स्वस्थ दिनचर्या के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता और सही स्वास्थ्य आदतें अपनाकर अनेक गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और स्वास्थ्य से जुड़े अपने सवाल पूछे, जिनका डॉ. अग्रवाल ने सहज, सरल और वैज्ञानिक तरीके से समाधान किया। उनके मार्गदर्शन से छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास देखने को मिला।
विद्यालय प्रशासन ने इस अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सत्र के लिए डॉ. कीर्तिका अग्रवाल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्राओं को स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक जीवनशैली अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
