Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देना के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से मुलाकात करेंगे : रविकांत गर्ग

प्रयागराज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देना के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से मुलाकात करेंगे : रविकांत गर्ग

उजाला शिखर
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, महानगर प्रयागराज के प्रतिनिधि मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता मे सिविल लाइंस स्थित होटल यश पद्म कॉन्टिनेंटल में सम्पन्न हुई
जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षा रविकान्त गर्ग एवम उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के संरक्षक बाबूराम अग्रवाल बब्बू भैया, आगरा महानगर के उपाध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल का शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवम प्रयागराज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री को देने के लिए ज्ञापन दिया.
महानगर अध्यक्ष ने इस विषय पर चिंता जताई कि जिस प्रकार से काशी विश्वनाथ मंदिर के बनने के पश्चात एवम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पश्चात पर्यटन भारी बढ़ोतरी हुई है साथ ही वहां पर श्रद्धालुओं की भी संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है परंतु उसकी अपेक्षा में प्रयागराज बहुत ही काम श्रद्धालु आ रहे हैं

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज विश्व स्तर पर धार्मिक एवं ऐतिहासिक पहचान रखने वाला शहर है। माघ मेले में लाखों श्रद्धालु संगम स्नान हेतु प्रयागराज आते हैं, लेकिन अधिकांश श्रद्धालु स्नान के तुरंत बाद वापस लौट जाते हैं या अयोध्या एवं वाराणसी की ओर चले जाते हैं। इसी कारण माघ मेले जैसे बड़े अवसर पर भी प्रयागराज के होटल अपेक्षाकृत खाली रहते हैं और पर्यटन आधारित व्यवसायों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता।
व्यापार मंडल ने कहा कि संगम के अलावा प्रयागराज में अनेक धार्मिक, ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थल हैं, जिनकी मजबूत ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता है, ताकि पर्यटक कम से कम 2 दिन प्रयागराज में रुककर शहर के अन्य स्थलों का भी भ्रमण करें। इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं एयरपोर्ट पर पर्यटन आधारित आकर्षक होर्डिंग्स लगाए जाने तथा डिजिटल/सोशल मीडिया प्रचार अभियान चलाने की आवश्यकता बताई गई।
बैठक में यह भी कहा गया कि प्रयागराज के लिए ट्रेनें अक्सर फुल रहती हैं, इसलिए शहर के लिए फ्लाइट सेवाएं भी बढ़ाई जानी चाहिए। प्रयागराज जैसे 50 फ्लाइट क्षमता वाले एयरपोर्ट से सीमित उड़ानें संचालित हैं तथा किराया भी अन्य शहरों की तुलना में अधिक रहता है। फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ने से श्रद्धालु व पर्यटक अधिक संख्या में आएंगे और शहर की पर्यटन एवं व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कांत गर्ग के द्वारा आश्वस्त किया गया कि पर्यटन को बढ़ावा देने से संबन्धित प्रकरण वह माननीय मुख्यमंत्री से वार्तालाप करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री राजवीर सिंह जी से एक मीटिंग आयोजित करेंगे जिसमें उरोक्त समस्याओं को रखकर प्रयागराज पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विशेष मांग रखेंगे
बैठक में
वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, राजकुमार केसरीवानी (जिला अध्यक्ष), अभिषेक केसरीवानी (महामंत्री), पियूष पांडेय (महामंत्री), रजनीश राजपूत,रोशनी अग्रवाल (महिला जिला अध्यक्ष), मनोरमा गोस्वामी (महिला महानगर अध्यक्ष), अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जयसवाल, नवीन सिंह, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल शामिल रहे:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *