मुट्ठीगंज गऊघाट पर बड़ा हादसा टला, मिर्गी का दौरा पड़ते ही 10 फीट नीचे मछली मंडी में जा गिरी कार

प्रयागराज।मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गऊघाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कार चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। चालक का नियंत्रण छूटते ही कार सड़क से करीब 10 फीट नीचे उतरकर मछली मंडी में मछलियों के ऊपर जा गिरी।
कार में चालक समेत तीन महिलाएं सवार थीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक लीमा-71 के रामशीष यादव, कॉन्स्टेबल प्रदुम यादव एवं गऊघाट चौकी प्रभारी लौकुश वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला।हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कार में सवार महिलाओं को सकुशल गऊघाट चौकी पहुंचाया गया। बताया गया कि कार में सवार महिला शिक्षिका का नाम रंजना त्रिपाठी है,रंजना आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर हैं।
