RPF ने छिवकी स्टेशन पर 2 महिला चोरों को पकड़ा

स्टेशन परिसर और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी द्वारा योजनाबद्ध
तरीके से चलाया जा रहा है अभियान|
प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन से दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार | प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय तथा श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में, रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी घटनाओं की रोकथाम एवं, अवैध तस्करी के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमित अभियान चलाये जा रहे हैं | इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज एवं जीआरपी प्रयागराज छिवकी द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन प्रयागराज छिवकी के प्लेटफार्म नंबर 04 के रेलवे लाइन की बाउंड्री के पास से दो महीअल चोरों को गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार महिलाओं का विवरण निम्न है |
1- संध्या पुत्री टुन्ना खरवार उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी डेहरी आन सोन अकोढ़ी,गोला मूसाई टोला जिला रोहतास बिहार , 2-सावरी पुत्री शंकर खरवार उम्र लगभग 19 वर्ष पता उपरोक्त
बरामद संपत्ति का विवरण- अभियुक्ता संध्या के कब्जे से एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे से चोरी की एक अदद पीली धातु की अंगूठी, 1 जोड़ी पायल सफेद धातु व एक छोटा पर्स बरामद हुआ वहीं दूसरी महिला अभियुक्त सावरी के कब्जे से एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में चोरी का एक जोड़ी कान की बाली मय लटकन झुमर पीली धातु बरामद हुआ |
बरामद सामानों का कीमत- लगभग -175000रु
अपराध करने का तरीका- ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को टारगेट कर उनके सामानों व जेवरात की चोरी करना, चोरी करने के बाद जो भी जेवरात मिलता है उसे राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बता कर कम पैसों में बेच देते हैं जो भी पैसा मिलता है उसी से अपने घर परिवार का खर्चा चलाते हैं
उपरोक्त दोनों महिलाओं पर जीआरपी प्रयागराज छिवकी में मुकदमा पजीकृत किया गया है|
