गुरुद्वारा में हो रहा श्री सुखमनी साहिब का पाठ,शहीदी दिवस से पूर्व लड़ी (श्रृंखला)पाठ आरंभ
नैनी प्रयागराज/ नैनी गुरुद्वारा में इन दिनों संगत की ओर से श्री सुखमनी साहिब का पाठ चल रहे है संगत दोपहर 3:00 बजे पाठ आरंभ कर रही है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैंl
सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित श्री सुखमनी साहिब के पाठ की लड़ी (श्रृंखला) के साथ ही शब्द-कीर्तन,गुरमत विचार किए जा रहे हैंl जहांगीर ने श्री गुरु अर्जुन देव जी को लाहौर में अत्यंत कष्ट देकर शहीद कर दिया था। श्री गुरु अर्जुन देव जी की याद में उनके द्वारा रचित वाणी श्री सुखमनी साहिब के पाठ की लड़ी नैनी गुरुद्वारा में चल रही है।
सरदार पतविन्दर सिंह ने बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाने के लिए कई दिनों पूर्व ही उनके द्वारा रचित श्री सुखमनी साहिब का पाठ गुरुद्वारा में किया जाता है बताया कि इस वर्ष 23 मई को शहीदी दिवस है इस दिन विशेष रूप से मीठे शर्बत की छबीलें लगाकर लोगों को पिलाया जाता है