Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

व्यापारियों ने बैठक कर निरंजन के पास पुल बनाये जाने की मांग की

व्यापारियों ने बैठक कर निरंजन के पास पुल बनाये जाने की मांग की

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे अध्यक्ष योगेश गोयल ने कहा की जानसेनगंज डॉट का पुल के बंद होने से पब्लिक वा व्यपारियों क़ो बहुत ही समस्या का सामना कर पड़ रहा हैँ। हमारा व्यापार मण्डल काफ़ी दिनों से लीडर रोड से सिविल लाइन्स की तरफ के लिए एक पुल की मांग करता रहा हैँ अगर यह पुल बन जाता तो ना तो पब्लिक की परशान होना पड़ता । जानसनगंज से बिजली घर के दुकानदार का बहुत नुकसान हो रहा है अगर यही जो रास्ता दोनों तरफ से पुल से 50 मीटर पहले बंद किया जाय तो व्यापारी भाइयो का कुछ नुकसान कम हो होगा । साथ ही बच्चों के स्कूल का समय आधे आधे घंटे के अंतराल में खुलने बंद होने का आदेश होना चाहिए। चौक जाने आने वाले रास्ते पर और रामबाग और हाईकोर्ट वाले पुल पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए जिससे जाम न लगे और जनता चौक जाने आने में गुरेज न करें और पुराने शहर का व्यापार प्रभावित न हो । वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा की कम से कम जीरो रोड एवम रामबाग प्राइवेट और रोडवेज बस स्टैंड को मेला छेत्र में आस्थाई तौर स्थानांतरित कर दिया जाये जिससे जनता को जाम से राहत मिल जायेगी.
बैठक में संदीप अग्रवाल, पियूष पांडे, आयुष गुप्ता, विकास वैश्य,  पुरुषेंद्र वैश्य,विनय जायसवाल, अभिषेक सिंह, ओकाषा, अभिषेक केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *