Tuesday, December 3Ujala LIve News
Shadow

मुविवि के दीक्षान्त समारोह में गृह विज्ञान की छात्रा नीलम को मिलेंगे चार स्वर्ण पदक

Ujala Live

मुविवि के दीक्षान्त समारोह में गृह विज्ञान की छात्रा नीलम को मिलेंगे चार स्वर्ण पदक

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

26 सितम्बर को बटेंगे 26 स्वर्ण पदक, 20 हजार छात्रों को मिलेगी उपाधि,शोभा यात्रा में शामिल होंगे राज्यपाल, कुलपति, उच्च शिक्षा एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री,उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 18वां दीक्षान्त समारोह आगामी 26 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति माननीया श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी।


मुख्य अतिथि प्रोफेसर शशि कला वंजारी, कुलपति, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, एनआईपीईए, नई दिल्ली दीक्षान्त भाषण देंगी। माननीय श्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री तथा माननीया श्रीमती रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे।
18वें दीक्षान्त समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 26 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें, जिनमें 9 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 17 स्वर्णपदक छात्राओं की झोली में जायेंगे। दीक्षान्त समारोह में सत्र दिसम्बर 2022 तथा जून 2023 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 20734 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 12640 पुरूष तथा 8094 महिला शिक्षार्थी हैं। यह जानकारी कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।


प्रो0 सिंह ने बताया कि सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृृह में दीक्षान्त समारोह के आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 1900 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। जिन्हें दीक्षान्त समारोह में उपाधियां प्रदान की जायेंगी। उपाधियां डिजीलॉकर पर भी अपलोड कर दी जाएंगी। दीक्षान्त समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में शामिल होकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती कुर्ता या पाजामा/पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है।
प्रो0 सिंह ने बताया कि 18वें दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक श्री बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की छात्रा नीलम को दिया जायेगा। नीलम ने एम0ए0 गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक/परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं।

कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिए जा रहे हैं।

जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक राम लखन महाविद्यालय, घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 (पत्रकारिता एवं जनसंचार) के छात्र राम बिलास भारती को,

समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक मां शुकली देवी डिग्री कॉलेज, सलेमपुर, देवरिया अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम0ए0 (समाज कार्य) की छात्रा कु. अंजना पाण्डेय को,

प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय यमुना परिसर, शांतिपुरम, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम. बी. ए. की छात्रा शशि बिंद को,

कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्या शाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय यमुना परिसर, शांतिपुरम, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमसीए के छात्र दीपक बघेल को,

शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, डी सी एस के पी जी कॉलेज मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 (शिक्षाशास्त्र) की छात्रा स्मृति पाण्डेय को,

विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, चंद्रदीप सिंह स्मारक महाविद्यालय, रसड़ा, बलिया अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमएससी (जैव रसायन) के छात्र यशराज सिंह को,

स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक श्री बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमएससी (गृह विज्ञान) की छात्रा नीलम को दिया जायेगा।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि स्नातक वर्ग में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिये जायेंगे।

जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम लगन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0ए0) के छात्र अवधेश कुमार सिंह को,

समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम लगन महाविद्यालय, घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0ए0) के छात्र दिवाकर राव को,

प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम लगन महाविद्यालय, घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0कॉम0) की छात्रा ऐरम फातिमा को,

कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सुकदेव प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय कुशीनगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0सी0ए0) के छात्र अक्षय पटेल को,

शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0एड0) की छात्रा गारिमा यादव को,

विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय,लालपुर, अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक बी.एस-सी. की छात्रा आकांक्षा वर्मा को,

स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर अध्ययन केंद्र अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक बी.एस-सी. ह्यूमन न्यूट्रिशन की छात्रा कु रीतिका को प्रदान किया जायेगा।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस बार 11 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा।
जिनमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, देव इन्द्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अम्बेडकरनगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड की छात्रा गारिमा यादव को,
जोहरा अहमद मिर्जा स्मृति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय यमुना परिसर, शांतिपुरम, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम सी ए की छात्रा अंजलि शुक्ला को,

श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केन्द्र, प्रयागराज से पंजीकृत एम बी ए की छात्रा शशि बिंद को,

स्व0 अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में राम लखन महाविद्यालय घोसी मऊ
अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी ए) के छात्र दिवाकर राव को,

स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में मां शुकली देवी डिग्री कॉलेज, सलेमपुर, देवरिया अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए (समाज कार्य) की छात्रा कु. अंजना पाण्डेय को,

प्रो. एम.पी. दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक,

राम लगन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बी.ए. के छात्र अवधेश कुमार सिंह को,

प्रो. एम.पी. दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक टीडी कॉलेज जौनपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड के छात्र दीपक सिंह को,

महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक गांधी शांति निकेतन डिग्री कॉलेज, गौहनिया, प्रयागराज अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए (हिन्दी) की छात्रा हेमलता को,

स्वर्गीय प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अंबेडकर नगर अध्ययन केंद्र से पंजीकृत बी एड की छात्रा गारिमा यादव को,

श्रीमती शिवपति द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय, आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए गृह विज्ञान की छात्रा नीलम को तथा संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक महिला वर्ग में में श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय,आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए (गृह विज्ञान) की छात्रा नीलम को दिया जाएगा।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर दीक्षान्त समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें
सेमिनार, काव्य लेखन, देशभक्ति गीत, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पारंपरिक खेल, महिला सम्मेलन, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांवों में प्रतिभागियों ने पारंपरिक खेलों में काफी रुचि दिखाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को दीक्षान्त समारोह के अवसर पर कुलाधिपति श्रीमती पटेल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में प्रोफेसर सिंह ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के अवसर पर चुनिंदा 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से कुलाधिपति श्रीमती पटेल के द्वारा किट भेंट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी किट प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलाधिपति विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित करेंगी एवं विशेष विद्यालय के श्रवण एवं बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा समूह नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। कुलाधिपति नृत्य प्रस्तुतीकरण करने वाले दिव्यांग बच्चों एवं शोभा यात्रा के समय घोष की प्रस्तुति करने वाले भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों को उपहार भेंट करेंगी।
कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ऑनलाइन शिक्षा की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल शोध प्रविधि पर मूक्स (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज) का शुभारंभ करेंगी। इसके साथ ही कुलाधिपति श्रीमती पटेल विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा संपादित पुस्तकों का विमोचन करेंगी।
प्रोफेसर सिंह ने बताया कि दीक्षान्त समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले शिक्षार्थियों के लिए गंगा परिसर में सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से परिसर के आसपास साफ सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
पत्रकार वार्ता में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, डॉ सतीश चन्द्र जैसल एवं डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें