Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

NDRF ने रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर में दिया प्रशिक्षण

NDRF ने रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर में दिया प्रशिक्षण

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीमें मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।
इसी क्रम में आज 28 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11P के निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर, शांतिपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। एवं आपदा प्रबंधन के तकनीकों को टीम द्वारा डेमोंसट्रेशन , क्रियान्वित किया गया। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। साथ ही अग्निशमन यंत्र चलाना, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, सीपीआर देना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे। प्राकृतिक आपदाओं एवं मानवीय आपदाओं से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमति गौरी द्विवेदी सहित विद्यालय के स्टॉफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *