सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज ने सूबेदारगंज में किया पौधारोपण

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने सूबेदारगंज में पेड़ लगाओ, धरती बचाओ ,के अंतर्गत पौधा रोपण का आयोजन किया, जिसमें डॉ एस.एस.नायक, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक एवं डिवीजनल कमांडर मेडिकल तथा डॉ आशीष अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डिवीजनल कमांडर मेडिकल सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज ने स्वास्थ्य केंद्र सूबेदारगंज एवं शहीद ज्ञानचंद्र बैरक, रेलवे सुरक्षा बल, सूबेदारगंज में पौधारोपण कर उद्घाटन किया | इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने पर्यावरण के संबंध में सभी सदस्यों को शपथ दिलाई | ब्रिगेड के अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा संकल्प भी लिया गया कि सभी अपने आसपास एवं वातावरण को शुद्ध एवं साफ रखने के लिए सभी रेलवे कॉलोनीयों एवं पार्कों तथा सड़क के किनारे अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे | इस अवसर पर 55 पौधे रोपे गए जिसमें फलदार, छायादार एवं शोदार एवं फूलदार पौधों को रोपा गया, जिसमें अशोक, गुड़हल, मोरपंख, सागौन, साइकस आदि के पौधे लगाए गया | इस कार्यक्रम में एंबुलेंस अधिकारी उदय चंद मौर्य, राजीव सिंह, रतन कुमार, मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा, सार्जेंट पवन कुमार, दुखांति प्रसाद, चंद्रप्रकाश यादव, राजीव दिवाकर, ओमप्रकाश, सतपाल सिंह, रामकिंकर, सुनील कुमार, संतोष सिंह, आदि लगभग 40 सदस्यों एवं रिटायर्ड ब्रिगेड के अधिकारियों ने भाग लिया |
