“पिटारा एग्जीबिशन” में दिखी महिलाओं की सृजनात्मक शक्ति और आत्मनिर्भरता

प्रयागराज. रामा कॉन्टिनेंटल होटल में आयोजित “पिटारा एग्जीबिशन” ने महिलाओं के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को उजागर करने का एक शानदार मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रिटायर्ड आई.जी. श्री के.पी. सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी, वरिष्ठ अधिवक्ता व जीवन ज्योति हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. वंदना बंसल के करकमलों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की आयोजक अंशी अग्रवाल और आरती अग्रवाल रहीं, जिनकी मेहनत, समर्पण और दूरदर्शिता से यह आयोजन अत्यंत सफल और आकर्षक बना। साथ ही, कार्यक्रम की संचालिका भी अंशी अग्रवाल और आरती अग्रवाल थीं, जिन्होंने मंच संचालन से लेकर व्यवस्थापन तक सभी पहलुओं को बखूबी संभाला।
एग्जीबिशन में महिलाओं को अपने व्यवसाय, हुनर और कारीगरी को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में विविध स्टॉल्स लगाई गईं, जिनमें फैशन, फूड, होम डेकोर, हैंडमेड प्रोडक्ट्स और अन्य रचनात्मक वस्तुएँ शामिल थीं।
एक विशेष पहल के तहत NGO को भी आमंत्रित किया गया, ताकि उन्हें प्रोत्साहन और सहयोग प्राप्त हो सके। साथ ही, आगंतुकों के लिए तीज थीम पर आधारित कई रोचक उपहार और गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे उत्साह और सहभागिता पूरे दिन बनी रही।
“पिटारा” ने यह सिद्ध किया कि जब महिलाओं को सशक्त मंच मिलता है, तो वे न केवल अपनी पहचान बना सकती हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा देने में सक्षम होती हैं।
