इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न, उत्कृष्ठ कार्य के लिए शिक्षक और कर्मचारी सम्मानित
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह सीनेट कैंपस में आयोजित हुआ जिसमे कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया और एन सी सी के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर का दिया।
अपने संबोधन में प्रो संगीता श्रीवास्तव ने छात्रों और छात्राओं से अपने विद्यार्थी जीवन को अनुशासन एवं संयम से विद्याध्ययन को समर्पित करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को अलग अलग विषय से जुड़े क्लब बनाने की बात कही जिसमे छात्र अंतर्विषयक चर्चा एवं विचार विमर्श कर सकें। इससे विश्वविद्यालय की अकादमिक स्वतंत्रता का लाभ उठाना चाहिए।
जिस स्वतंत्रता और राष्ट्र मूल्यों को हमें विरासत में दिया गया है उनको संभालने और सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। ये तभी संभव है जब सभीअपनी जिम्मेदारी समझें और पूरी करें। उन्होंने छात्रों को ऐसी गतिविधियों से विरत रहने की सलाह दी जो भविष्य को भटकाव की राह पर ले जाएं। विश्वविद्यालय में किए जा रहे बदलावों के संदर्भ में उन्होंने बताया कि सरकार ने सीनेट हॉल के पुनरुद्धार के लिए 15 करोड़, रुपए दिए हैं ।
इस अवसर पर कुछ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरुस्कार भी दिए गए। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का द्रोणाचार्य पुरस्कार विज्ञान संकाय में केमिस्ट्री विभाग से डा मनोज कुमार गंगवार को एवं कला संकाय से फिलोसॉफी विभाग के डा सूर्यकांत महाराना को दिए गए। राइटर अवार्ड बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रो एस आई रिजवी को दिया गया। मेरिट अवार्ड बॉटनी विभाग से प्रो शिव मोहन प्रसाद को , इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रो आशीष खरे को, फिजिक्स विभाग के डा नीतिकांत को, जियोग्राफी विभाग के डा पवन कुमार शर्मा को,
सेंटर फॉर गुड टेक्नोलॉजी से वंदना वर्मा को दिए गए। सर्वश्रेष्ठ रिसर्च स्कोलार्वक पुरुस्कार उर्दू विभाग की कु नेहा को दिया गया। इसके अतरिक्त कुछ गैर शैक्षणिक करचारियों को भी सम्मानित किया गया जिनमे वी सी सेक्रेटेरियट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार देवेश कुमार गोस्वामी, निखिल आनंद, कुलसचिव कार्यालय के शिव राम को दिया गया।