सात साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, सरसों के खेत में मिला शव

रिपोर्ट वैभव पचौरी
सनसनीखेज घटना का एटा पुलिस ने किया 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
गाॅव के ही एक युवक ने चाॅकलेट का लालच देकर दिया था घटना को अंजाम, आरोपी युवक गिरफ्तार
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाही देहात क्षेत्र के गांव गाजीपुर पहोर में सात साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। डॉग स्क्वायड का टीम में बच्ची के शबर को सरसों के खेत से बरामद किया है। मासूम का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया के शनिवार रात्रि 8:30 बजे थाना कोतवाली देहात पुलिस को मासूम 7 वर्षीय बच्चे के दोपहर 12 बजे से गायब होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तथा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई। टीम ने बच्ची के शव को गाँव के पास स्थित एक सरसों के खेत से बरामद कर लिया गया। बच्ची के परिजनों के अनुसार 7 वर्षीय बच्ची दोपहर लगभग 12 बजे घर से अपनी सहेलियों के साथ गाँव में ही खेलने के लिए गयी थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी उसे उसकी माँ ने चारों ओर काफी तलाश किया गया, किंतु उसका कहीं पता नहीं चला तो उसने घटना की सूचना अपने पति को दी उसने भी आकर उसे तलाश किया गया। उसके बाद घटना की सूचना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद पाडेय को दी गयी। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुँच गयी और मासूम
को चारों ओर तलाश कर डाॅग स्क्वाइट तथा फोरैंसिक टीम को बुला कर जांच प्रारंभ कर दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार मासूम बच्ची के साथ प्रथम दृष्टया दुराचार होना तथा उसकी गला घोटकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। घटना के खुलासे हेतु चार टीमों का गठन किया गया है।
सनसनीखेज घटना का एटा पुलिस ने किया 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार
शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत एक 07 वर्षीय बालिका के गायब होने की सूचना पर, बालिका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 45/24 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। शनिवार को ही समय करीब 22.00 बजे बालिका का शव थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत एक सरसों के खेत में मिलने तथा चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 302, 376ए भादवि 5एम/ 6 पोस्को एक्ट की वृद्धि की करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए गये। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित चार टीमों द्वारा रविवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त जवाहर शर्मा पुत्र सुधीर बाबू शर्मा निवासी गाजीपुर पहोर थाना कोतवाली देहात एटा को आगरा रोड, नगला जसराम के पास से गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त जवाहर अविवाहित तथा शराबी किस्म का व्यक्ति है, कोई काम धन्धा नहीं करता है और आवारा घूमता रहता है। घटना के दिन अभियुक्त द्वारा गाॅव की ही एक दुकान से चाॅकलेट खरीदी थी तथा अभियुक्त मृतका को चाॅकलेट का लालच देकर सरसों के खेत में ले गया। जहाॅ उसने मृतका के साथ जबरन दुष्कर्म किया, बालिका के चिल्लाने पर अभियुक्त ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर चला गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दुष्कर्म तथा हत्या किए जाने की बात स्वीकार की गई है।
