राहुल की न्याय यात्रा को लेकर तैयारी तेज,यात्रा का फाइनल रूट हुआ जारी

प्रयागराज: पूर्वोत्तर से न्याय यात्रा शुरू कर झारखण्ड व बिहार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी में 16 फरवरी को चंदौली में प्रवेश करेंगे। यहाँ से वो वाराणसी होते हुए 18 फरवरी को प्रयागराज जनपद में हंडिया के रास्ते दाखिल होंगे। इसी क्रम में पार्टी नेताओं ने बैठको का दौर तेज कर दिया है।

झूंसी स्थित गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सचिव व पूर्वांचल जोन के प्रभारी राजेश तिवारी ने जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार के पदाधिकारी और फ्रंटल संघठनों के साथ बैठक की। इस दौरान शामिल नेताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पम्पलेट का विमोचन भी किया। जिसे लेकर वो जनपद के लोगो के पास जाएंगे और यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा की न्याय यात्रा राजनितिक नहीं सामाजिक यात्रा है। जो देश में नये परिवर्तन का अध्याय लिखेगी। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की प्रदेश कमेटी द्वारा प्रयागराज में रूट का फाइनल मार्ग तह कर दिया गया है। यात्रा हंडिया, सैदाबाद, हूबसा मोड, झूंसी, आलोपीबाग, बालसन, कटरा, तेलियरगंज, मलाका, सोराँव, मऊआईमा होते हुए देहलूपुर में रात रुकेगी। हबूसा मोड़, तेलियरगंज, मलाका, सोराँव और मऊआईमा में राहुल गांधी की सभा भी होगी। बैठक में शामिल नेताओं ने रूट फाइनल होने पर यात्रा को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।
इस दौरान: प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान, मनीष मिश्रा, महासचिव योगेंद्र मिश्रा, मुकुंद तिवारी, सचिव इमरान खान, हरिकेश त्रिपाठी, फुजैल हाश्मी, किशोर वार्ष्णेय, रईस अहमद, संजय तिवारी, हसीब अहमद, रीना बिंद, मनोज पासी, सिद्धनाथ मौर्या, दीपचंद शर्मा, जितेश मिश्रा, सुनील यादव, राकेश पटेल, भानु कुशवाहा, सुनील पाण्डेय, परवेज अशफाक सिद्दीकी, एहतेशाम अहमद, नदीम अहमद साहित आदि लोग मौजूद रहें
