शंकरगढ़ की गायब किशोरी के 20 दिन बाद भी न मिल पाने से नाराज व्यापारियों ने किया धरना
रिपोर्ट विनीत सेठी
नगर पंचायत शंकरगढ़ की एक किशोरी 15 फरवरी से लापता है। जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसको लेकर व्यापार मंडल शंकरगढ़ के लोगो ने एक विशेष समुदाय के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगते हुए भगा ले जाने की बात कहते हुए थाना शंकरगढ़ परिसर में धरना दिया।मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बारा धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर धरना खत्म कराया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा की अगर आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी व्यापारी अपने दुकानो को बंद कर थाने के सामने धरना प्रर्दशन को विवश होंगे। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के रवैए को लेकर बहुत ही नाराजगी जताई।शंकरगढ़ व्यापार मंडल के नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ में हुए धरना प्रदर्शन में उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया है कि हमें दो दिन का समय दीजिए हम उचित कार्रवाई करके दिखाएंगे उसके बाद हमारे नगर के व्यापारियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म करके उच्च अधिकारियों को आश्वासन यह दिया कि अगर आप लोगों ने दो दिन में उचित कार्रवाई नहीं की तो ये प्रदर्शन आगे और विशाल रूप में होगा और पूरा व्यापारी वर्ग और नगरवासी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर एक साथ आयेगे।