ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में बांधकर युवक को घसीटा,मौत

रिपोर्ट अतुल तिवारी
मेजा, प्रयागराज
हैवानियत का ये पूरा मामला धर्म नगरी प्रयागराज का है।धर्म नगरी के यमुना पार इलाके में मामूली बात को लेकर हैवानियत को गई।दरिंदगी की इस घटना को जिसने सुना उसका कलेजा कांप गया।
यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र में क्रुरता का मामल है। जिसमें दबंगों द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में रस्सियों से बांधा और फिर खींचा और उसके बाद उसे लाठियों और डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिससे युवक की मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के गडरी गांव में अजय आदिवासी नाम के युवक को उक्त गांव के दबंगों द्वारा ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में रस्सियों से बांध कर घसीटा गया और तो और दबंगों द्वारा उसे लाठी-डंडों से पीटा जिससे अजय आदिवासी की मौत हो गई। उसकी मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्रुरता पूर्वक हुई इस घटना की जांच पुलिस कर रही है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
