कनकधारा मातृशक्तियों ने किया नव निर्वाचित उपमहापौर का सम्मान
नारी शक्ति सप्ताह के अंतर्गत कनकधारा संस्था की अध्यक्ष प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी और सचिव रीता सक्सेना सहित ग्लोबल ग्रीन्स एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयों एवं महिला उद्यमियों ने मिलकर नवनिर्वाचित उप महापौर श्रीमती सुनीता दरबारी को कनकधारा शक्ति सम्मान प्रदान किया। इस क्रम में महिला उद्यमियों की विशेष उपस्थिति रही, यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की महिला सशक्तिकरण नीति के तहत सभी महिलाओं ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मान किया । इस मौके पर उपमहापौर महोदया ने सभी मातृ शक्तियों को सफलता का संदेश दिया और साथ ही साथ सरकार की अनेक योजनाओं से अवगत कराया जिससे सभी महिला उद्यमियों का विकास हो सके और सहायता मिल सके ।इसके अतिरिक्त सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल और पार्षद पंकज जयसवाल ने भी मोमेंटो देकर स्वागत किया। ग्लोबल ग्रीन्स संस्था के अध्यक्ष संजय पुरुषार्थी ने संचालन किया और महिलाओं को समर्पित उत्साहवर्धक बातें कही । कार्यक्रम में शरद मिश्र ,सुनीता श्रीवास्तव पूर्व पार्षद ,पूनम द्विवेदी भावना गौर, पुष्कर कनौजिया, सिमर चौधरी अनामिका श्रीवास्तव, स्नेहसुधा प्रदीप वर्मा अभिषेक सक्सेना , सोनू श्रीमाली रमेश केसरवानी पवन श्रीवास्तव अनिल गुप्ता , आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे ।