Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सत्ती चौरा तिराहे पर महिला की मौत,मायके पक्ष पर घर में आग लगाने का आरोप

सत्ती चौरा तिराहे पर महिला की मौत,मायके पक्ष पर घर में आग लगाने का आरोप

 

प्रयागराज।संगम नगरी के सत्ती चौरा के तिराहे का मंजर जिसने देखा उसका शरीर कांप गया।मामला उस समय खुला जब महिला के मायके पक्ष के लोग झलवा से उसके ससुराल पहुंचे।

महिला की डेड बॉडी पंखे से लटकती मिली फिर क्या था।महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट होने लगी।आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया।इसी दौरान घर में आग लग गई।इस आग में घर पूरी तरह से जलकर खाख हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एक दर्जन थाने की फोर्स फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रेस्क्यू करके घर के अंदर से कई लोगो को बाहर निकाला।वेलेंटान डे के एक दिन पहले अंशिका केसरवानी की शादी उसके परिवार वालों ने की थी।महज एक महीने में खुशदिल अंशिका की मौत हो जाना किसी सदमे से कम नहीं है।

प्रयागराज के मुट्ठीगंज में जो घटना हुई वह अपने आप में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है,दो परिवारों में ऐसा रिश्ता बना जो जन्म-जन्मांतर तक चलना था उसका अंजाम इतना भयावा होगा कभी इन दोनों परिवारों ने सोचा भी नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *