Saturday, January 11Ujala LIve News
Shadow

राजनीति में फिर से हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री

Ujala Live

राजनीति में फिर से हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री

रिपोर्ट आलोक मालवीय

प्रयागराज।संगम नगरी हमेशा से राजनीति का गढ़ रहा है।लेकिन 1984 में इसी राजनीति के गढ़ में अमिताभ बच्चन की एंट्री ने झंडे गाड़ कर बड़े राजनीतिज्ञ हेमवती नंदन बहुगुणा को हरा दिया था।उसके बाद बिग बी ने कभी प्रयागराज की ओर रुख नहीं किया।अब चालीस साल बाद किसी राजनैतिक पोस्टर में फिर से सांसद अमिताभ बच्चन की फोटो दिखाई दी है।अंग्रेजी में कहावत है एवरी थिंग फेयर लव एंड वार राजनीति में सब कुछ संभव है।इसी कहावत का असर इस पोस्टर में देखने को मिल रहा है।अमिताभ बच्चन 1984 में सांसद बने और अब उसी सीट पर बीजेपी के टिकट पर रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बठबंधन होने के बाद प्रयागराज लोक सभा सीट कांग्रेस के झोली में फिर आ गई है और इसी सीट से बब्बन दुबे कांग्रेस के टिकट पर लड़ना चाहते है।हालाकि बीजेपी ने अभी इस लोक सभा सीट पर प्रत्यासी नही उतारा है।लेकिन बिग बी के पोस्टर ने राजनीति गरम जरूर कर दी है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें