Saturday, July 26Ujala LIve News
Shadow

इलेक्टोरल बांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला : अरुण विधार्थी

Ujala Live

इलेक्टोरल बांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला : अरुण विधार्थी

कांग्रेस पार्टी का बैंक एकाउंट फ्रीज होने के मुद्दे पे भी जिला अध्यक्ष ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने इलेक्टोरल बांड के मुद्दे पे भाजपा पे बेहद गंभीर आरोप लगाए ।

जिला कांग्रेस के कमेटी के अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में फैसले के बाद भाजपा सरकार को मजबूरन इलेक्टोरल बांड कि पूरी जानकारी जनता को देनी पड़ी जिससे भाजपा का भ्रष्टाचार कि परत खुल गई है, जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा चंदा दो धंधा लो कि नीति पर भ्रष्टाचार में लिप्त है और एजेंसियों के जरिए कंपनियों पे छापा मरवाकर हफ्ता वसूली कि है। आज जनमानस में भाजपा के भ्रष्टाचार को लेकर जनाक्रोश पैदा है और आने वाले चुनाव में इसके नतीजे देखने को मिलेंगे।

इस मौके पर प्रदेश सचिव एवं कौशांबी प्रभारी राजेश सैनी ने भारतीय भारतीय जनता पार्टी पे आरोप लगाया कि जिस तरह एजेंसियों के जरिए से कांग्रेस पार्टी के बैंकों को खाता फ्रीज किया गया है ये दुर्भावनापूर्ण राजनीति से प्रेरित है ।

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा चंदा के जरिए अपनी तिजोरी भर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर रही है जिससे पता चलता है कि भाजपा आगामी चुनाव के नतीजों को लेकर कितनी आशंकित है।

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को जनता के बीच लेकर जाएगी और भाजपा के भ्रष्ट चेहरे को उजागर करने का काम करेगी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें