Sunday, December 22Ujala LIve News
Shadow

इलेक्टोरल बांड केंद्र सरकार का सबसे बड़ा घोटाला: कांग्रेस

Ujala Live

इलेक्टोरल बांड केंद्र सरकार का सबसे बड़ा घोटाला: कांग्रेस

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेसी बीजेपी को घेरने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते। शुक्रवार को जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर तीन बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और प्रवक्ता हसीब अहमद सहित कई नेता मौजूद थे। प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश यादव ने इलेक्टोरल चुनावी बॉन्ड को मोदी सरकार का सबसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का खुलासा किया है। जो रिपोर्ट आ रही है उससे बिल्कुल यह बात सामने आ रही है कि डरा धमकाकर भाजपा ने चुनावी चंदा लिया है। आरोप लगाया की इसमें ईडी और इनकम टैक्स को भेजा गया और धमकाकर चंदा लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 40 से 50 कंपनी ऐसी है जहां चंदा लिया गया। उन्होंने कंपनियों का नाम गिनाते हुए कहा कि जिन कंपनियों की सालाना बर्थ 500 करोड़ रुपये है लेकिन चुनाव में 1200 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों का गला घोंटकर आगे बढ़ना चाहती है। एक- एक कर वह राजनीतिक दलों पर हर प्रदेश में प्रहार कर रही है और “चंदा दो , धंधा लो” की श्रंखला में काम कर रही है। कहा की चुनावी सभाओ में लोगो के बीच भाजपा की काली करतूत को उजागर किया जायेगा।

इस दौरान: सुरेश यादव, हसीब अहमद, लाल सिंह पटेल, रईस अहमद, गौरव पाण्डेय, मनोज पासी, सुनील यादव साहित आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें