बच्चों के साथ आशीर्वाद संस्था ने मनाई की होली
कुष्ठ आश्रम दारागंज के बच्चों के साथ प्रयागराज में आशीर्वाद संस्था द्वारा “आशीर्वाद की होली” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगों के इस त्योहार में संस्था द्वारा होली के मौके पर बच्चों को पिचकारी और अबीर गुलाल देकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गयी। होली का उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस मौके पर फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया और होली खेली। रंगों के इस त्योहार में बस्तियों में रहने वाले इन बच्चों की खुशियां देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया।
आशीर्वाद संस्था खुशियों से भरे हर पर्व में यूँ ही गरीब,असहाय,दिव्यांगों और वृद्धो के चेहरों पर मुस्कान लाने और उनकी सेवा के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर आशीर्वाद संस्था के अध्यक्ष राजेश वर्मा,सचिव मनीष वर्मा,उपाध्यक्ष काशिफ उद्दीन, सहसचिव विमल श्रीवास्तव, समाजसेवी अनुराधा और मुकेश राम सिंघानी उपस्थित रहे।