Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

फायर कर्मियों ने आम जन को आग से बचाव की ट्रेनिंग दी

Ujala Live
  • फायर कर्मियों ने आम जन को आग से बचाव की ट्रेनिंग दी

प्रयागराज के अग्निशमन एडवांस फायर सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर द्वारा इन दिनों लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जानकारी दी जा रही है। इस दौरान फायर सर्विस के जवानों द्वारा आग लगने पर क्या करें या क्या ना करे आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
डीजी फायर के आदेश पर सीएफओ डॉ राजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान बताया आग लगने पर क्या करें या क्या ना करें आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि एक छोटी सी कृत्रिम आग जलाकर उसे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझाने का डेमोंसट्रेशन देकर लड़को को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें कुछ लड़को द्वारा आग से संबंधित प्रश्न भी किए गए। अग्निशमन अधिकारी द्वारा उचित उत्तर देकर लड़को के मन की शंका को दूर किया गया।हर इंसान को अपने करियर की चिंता रहती है क्योंकि भविष्य को सिक्योर बनाने के लिए हर किसी को कोई ना कोई कोर्स करके अपने स्किल को बढ़ाना होता है. अगर हम अपने मनपंसद कोर्स को करते हैं तो उसे करने में और उसके बाद लगने वाली नौकरी को हम मन से कर पाते हैं।फायर एंड सेफ्टी कोर्स में आग लगने वाली जगह पर इसे बुझाने और बचाने संबंधी जानकारी दी जाती है. आज इलेक्ट्रिक मशीनों का ज्यादा उपयोग होने लगा है तो आग लगे की घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. इसके कारण बहुत लोगों को बेवजह जान से हाथ धुलना पड़ता है. इस कोर्स में आग पर कैसे काबू पाना है इसके अलग-अलग तरीके सिखाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें आर्किटेक्चर और बिल्डिंग निर्माण भी सिखाया जाता है. इससे वर्कर को आग बुझाने के लिए रास्ता खोजने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें