आसरा फाउंडेशन ने सहयोगी सम्मान समारोह किया आयोजित

प्रयागराज शहर की सुपरिचित सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था आसरा फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विगत 27 अप्रैल को प्रीतम नगर स्थित दुर्गापूजा पार्क में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ठिठोली महोत्स्व का आयोजन शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें देश के कई अंतरराष्ट्रीय कवि एवं कवियत्रियों नें अपना काव्य पाठ कर महोत्स्व को सफल बनाया। इसी क्रम में संस्था ने अपने सहयोगियों एवं विशिष्ठ जनो को आभार स्वरुप सम्मानित करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन आज हिन्दुस्तानी एकेडमी प्रयागराज में किया जिसमें अपने विशिष्ट सहयोगियों को अंग वस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी तथा विशिष्ट अतिथि चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी रहे। कार्यक्रम का संचालन आसरा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी एडवोकेट ने तथा आए हुए अतिथियों आभार ज्ञापन कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संस्था के कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया।

सम्मानित होने वालों में अभिषेक वर्मा निदेशक विद्या वाहिनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन विशिष्ट सेवा सम्मान (शिक्षा), अभिषेक शुक्ला निदेशक ”शुरुआत” एक ज्योति शिक्षा की तथा आसरा फाउंडेशन प्रयागराज के सम्मानित संरक्षकों मे इंजिनियर मनीष घोष, शशांक त्रिपाठी वरिष्ठ समाजसेवी, अखिलेश शर्मा एडवोकेट, अखिलेश सिंह पूर्व पार्षद बृजेंद्र वाजपेई समाजसेवी तारिक सईद अज्जू, वरिष्ठ समाजसेवी, अतुल द्विवेदी वरिष्ठ समाजसेवी, रमेश चंद्र गहरी समाजसेवी डॉ कृतिका अग्रवाल प्रदेश महामंत्री बीजेपी महिला मोर्चा, सुरेश चंद्र अग्रहरी निदेशक सुरेश चंद्र एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, शैलेश सिंह प्रबंधक संतोष सिंह महाविद्यालय, डॉक्टर राजीव सिंह नारायण स्वरूप हॉस्पिटल, आचार्य श्रीकांत शास्त्री वरिष्ठ पत्रकार, धर्मेंद्र द्विवेदी समाजसेवी, इंजीनियर के सिंह, रौनक गुप्ता समाजसेवी, लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट, अनुपम झा समाजसेवी, नरेश महारानी वरिष्ठ साहित्यकार, अनुराग संत अध्यक्ष हिंदू नवनिर्माण समिति, अजीत सिंह कठौली संपादक भोजपुरी संगम पत्रिका, अनिल दुबे निदेशक श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, मनजीत कुशवाहा भाजपा नेता, शिव शंकर सिंह निदेशक स्टेक कंप्यूटर, अभिषेक चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस विधि मंच, संदीप सिंह यादव एम डी कुटुंब इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रवीण पांडे प्रबंधक मुन्नी देवी रामबालक गर्ल्स इंटर कॉलेज, दीपक सिंह पटेल प्रबंधक माता गोमती देवी डिग्री कॉलेज, आलोक मालवीय वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख रहे।
प्रयागराज में कोई कार्यक्रम हो और कविता की रसधार ना बहे ऐसा हो नहीं सकता इस सम्मान समारोह में देश भर के मंचों पर प्रयागराज का साहित्यिक प्रतिनिधित्व करने वाले कवि डॉक्टर श्लेष गौतम ने
निर्मल निश्छल हो तुम उसको चोट नहीं देना
जो लहरों से ना वाकिफ हो उसको बोट नहीं देना
लोकतंत्र के महापर्व में तुमसे एक गुजारिश है
देश समाज का जो दुश्मन हो उसको वोट नही देना। कवि श्लेष गौतम ने मात्र दिवस पर विशेष कविता सुनाई
मॉं
****
शब्दों की अपनी सीमा है कैसे व्यक्त करूं
मॉं तुमको पूरा-पूरा कैसे अभिव्यक्त करूं
धूप में तुम छाया होती हो,बारिश में छाता
हो कोई भी मौसम तुमसे,जीत नहीं पाता
यादों के जंगल में ख़ुद को कैसे सख़्त करूं
सब कुछ गुपचुप सह लेती हो,कुछ ना कहती हो
घर के हर सुख-दुख में,आगे-आगे रहती हो
हॅंसी-खुशी सुख दुख के ऑंसू,कैसे ज़ब्त करूं
अभी भी शायद यहीं-कहीं हो,आती-जाती हो
उम्मीदों का दीपक घर में,रोज़ जलाती हो
बनी रहे ये आस तो देहरी को,आश्वस्त करूं
, देश भर में विख्यात हास्य बम के रूप में अपनी पहचान बना चुके कवि अखिलेश द्विवेदी ने
हम अपना दर्द बांटें या न बांटें पर हॅसी बांटें।
भुलाकर सारे गम अपने सभी के संग खुशी बांटें।
है यारी मौत से अपनी, वो एक दिन आ के मानेगी।
तो उसके आने तक क्यों न सबको जिंदगी बांटें,
तथा अपने श्रृंगार गीतों से पूरे देश में पहचान बनाने वाली कवियत्री वंदना शुक्ला ने
एवं ओज की उदियमान कवियत्री आकांक्षा बुंदेला ने धरती के दग्ध हृदय पर जी संगीत कहां अब लिख दूं मैं
प्रलयकारी परिवेश में बोलो गीत कहां अब लिख दूं मैं
हारे हारे मानव सारे तो जीत कहां अब लिख दूं मैं
बिछुड़न की सर्व घटाएँ हैं तो प्रीति कहां अब लिख दूं मैं अपने काव्य पाठ किया। और समारोह को समारोह को यादगार बनाया।
