Tuesday, December 10Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज स्यौटस के प्रांगण में जिला कैरम प्रतियोगिता का समापन.यंग स्टार के लकी वने प्रयागराज के चैम्पियन

Ujala Live

 

जिला कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2024-25

प्रयागराज स्यौटस के प्रांगण में जिला कैरम प्रतियोगिता

का समापन.यंग स्टार के लकी वने प्रयागराज के चैम्पियन

 

गत चार दिवस से खेली जा रही जिला कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में मुकाबला में स्टार क्लब के लकी ने आयुष्मान क्लब के मो. शान को सीधे दो सेटों मे हराकर प्रयागराज के नये चैोपियन बन गये।.

पहला सेट में स्कोर 23-20 बहुत रोमांचक पूर्ण रहा परन्तु दूसरे सेट में लकी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 16-11 से सेट व मैच में जीत हासिल किया।

मासूम रशदी, सहायक निदेशक, सभी खिलाडियो का डाक सेवा, प्रयाणराज उत्साहवर्धन करते पुरुस्कार वितरण किया। सेराज उद्दीन व  दिनेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष इलाहाबाद कैरम एसोसियेशन ने मुख्य आतिथि मासूम रशदी का मालार्पण कर स्वागत किया। राजेश वर्मा सहायक सचिव, असलम सस्त्याचेव का स्वागत सराज उधर सचिव इलाहाबाद केरन संघ ने मालार्पण कर स्वागत किया।

असद, रहमान, अजमल, बाव उस्मानी, अन्तराष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी सीमाब तथा सभी शहर के खिलाडी व कैरम प्रेभी समापन समारोह में उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें