पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा सखी जोड़ो बैठक संपन्न
प्रयागराज।पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा सिविल लाइंस प्रयागराज में सखी जोड़ो भियान के तहत एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष पूनम संत ने एवं संचालन सचिव अभिषेक संत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कई प्रस्ताव रखे गए जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।
रेणुका जैन को प्रदेश सचिव,मध्य प्रदेश,रिचा तिवारी,प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश,ललिता प्रदीप प्रदेश प्रभारी (ऊ.प्र.),पूजा गोयल जिलाअध्यक्ष लखनऊ (ऊ.प्र.),सुमन पांडे जिला महासचिव प्रयागराज,अर्चना मौर्य नगर अध्यक्ष,प्रयागराज, शबनम सिद्धिकी जिला सचिव प्रयागराज,के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
इसके साथ ही अधिवक्ता करन बजाज को दिल्ली जिला एवं उच्च न्यायलय के लिए संस्था के कानूनी सलाहकार एवं मयूरी मल्होत्रा को उत्तर प्रदेश जिला एवं उच्च न्यायालय हेतु कानूनी सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा ( सदस्य ऊ. प्र. मानवाधिकार आयोग )उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वाद स्वरूप सभी उपस्थित नव नियुक्त पधाधिकारियो को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना गुलाटी,राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नेहा सरन,प्रदेश उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल,भावना कैथवास प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, नगर प्रभारी गीता महाजन, हेमा शर्मा,कोमल साहू,रीतू केसरवानी,रानी केसरवानी,मीरा देवी,सोनी,जयंती मां आदि सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।