नगर में व्यापार मंडल शंकरगढ़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में नगरवासियों में भारी उत्साह का माहौल रहा
रिपोर्ट्स विनीत सेठी
नगरवासियों ने पटाखे बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नगर में प्रसाद वितरण करके हर्षउल्लास के साथ शपथ ग्रहण का उत्सव मनाया।व्यापार मंडल शंकरगढ़ अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, रोहित केसरवानी,विभव नाथ भारतीय, संतोष त्रिपाठी, बिन्नू केसरवानी, विजय गुप्ता, महेश केसरवानी जित्तू गुप्ता,मुकेश केसरवानी(छोटू ), गोपाल दास गुप्ता, कैलाश बाबू ( राजू ) केसरवानी, टमाटर गुरु, नीरज केसरवानी, सुजीत केसरवानी,दीपक केसरवानी, मूलचंद केसरवानी, उग्रसेन द्विवेदी, झल्लू केसरवानी,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।